जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बोले संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ जोड़ने से देश की छवि धूमिल हुई
Bharat varta desk: जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल ने संविधान में ‘धर्मनिरपेक्ष’ और ‘समाजवाद’ शब्द जोड़े जाने पर आपत्ति जताई है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भारत अनादि काल से एक अध्यात्मिक देश रहा है। संविधान की प्रस्तावना से यह दो शब्द जोड़ने से देश की छवि को नुकसान पहुंचा है।