बड़ी खबर

जन सहयोग से ही गंगा की सफाई और सुरक्षा संभव: मिथिलेश नारायण

मां समझ कर गंगा के प्रति करें व्यवहार

साहिबगंज संवादाता: गंगा समग्र के केंद्रीय संगठन मंत्री ने मिथिलेश नारायण ने कहा है कि गंगा की सफाई और पवित्रता जन सहयोग के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि यह काम अकेले सरकार के बूते नहीं हो सकता है. इसके लिए जरूरी है कि लोग गंगा के प्रति अपने अच्छे कृत्य का जिम्मा निभाएं. उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि सुबह से रात तक हम जब भी गंगा में जाते हैं उन्हें गंदा करने के लिए ही जाते हैं .कभी मूर्ति विसर्जन के लिए जाते हैं तो कभी शव जलाने के लिए.कभी शौच के लिए जाते हैं तो कभी अपने घरों का कचरा फेंकने जाते हैं . कभी गाड़ी धोने जाते हैं तो कभी मवेशी . उस पर से सरकार से हम अपेक्षा करते हैं कि वह गंगा की सफाई करें. लेकिन हम इसी तरह गंगा को गंदा करते रहें तो एक दिन सरकार भी थक -हार कर बैठ जाएगी.
आर एस एस के झारखंड प्रांत प्रचारक रह चुके और वर्तमान में गंगा समग्र के केंद्रीय संगठन सचिव मिथिलेश नारायण साहिबगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में आयोजित ” मां गंगा के संरक्षण व संवर्धन में समाज की भूमिका “” विषयक संगोष्ठी में बोल रहे थे. इसका आयोजन गंगा समग्र के झारखंड प्रदेश इकाई ने किया था .

गंगा की पूजा देवताओं ने भी की

झारखंड में साहिबगंज की एकमात्र जिला है जहां से होकर गंगा नदी बहती है. संगोष्ठी में मिथलेश नारायण ने कहा कि आदिकाल से गंगा की महिमा रही है. देवताओं ने भी गंगा की पूजा की है . आधुनिक काल में वैज्ञानिक शोधों में गंगा जल की शुद्धता और जीवंतता साबित हुई है.

उन्होंने कहा कि गंगा हमारी मां है . धर्मशास्त्रों और भारतीय संस्कृति में इसे सर्वाधिक श्रेष्ठ का दर्जा दिया गया है .बच्चे का काम मां का शोषण करना नहीं संरक्षण करना है. गंगा घाटों की सफाई करना हमारा दायित्व है. इसकी सफाई और इसके मर्यादा का हमें ध्यान रखना है .उन्होंने लोगों को गंगा के किनारे वृक्षारोपण करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि साधु संतों ने वृक्षों को ‘मां गंगा की चुनरी ‘कहा है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के विभाग प्रचारक विगेन्द्र गंगा समग्र के के प्रांत संयोजक डा देवव्रत,रामाशंकर सिन्हा, विजय कुमार , राजकुमार , जिला बार एसोसिएशन केे अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख डॉ सुरेंद्र्र नाथ तिवारी, एथलेटिक नमिता और नगरपालिका के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव , उपाध्यक्ष रामानंद शाह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
संगोष्ठी में धन्यवाद ज्ञापन गंगा समग्र के प्रांत सह संयोजक भूदेव कुमार ने किया .

डॉ सुरेंद्र

Recent Posts

जस्टिस डॉ एस एन पाठक झारखंड उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष नियुक्त

Bharat varta Desk झारखंड उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त जज डॉ एसएन पाठक को झारखंड… Read More

4 hours ago

पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बने पीबी बजंथरी

Bharat varta Desk न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी को पटना हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस बनाया गया… Read More

2 days ago

पटना और मुंबई हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस

Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के दो दिन बाद, केंद्र सरकार ने… Read More

2 days ago

महाधिवक्ता राजीव रंजन ने लिखी “बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर” पर किताब, मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

Bharat varta Desk सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड विधान… Read More

4 days ago

भ्रष्टाचार के मामले में अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय गरफ्तार

Bharat varta Desk आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को मधुबनी में तैनात ग्रामीण कार्य… Read More

1 week ago