जन सहयोग से ही गंगा की सफाई और सुरक्षा संभव: मिथिलेश नारायण
मां समझ कर गंगा के प्रति करें व्यवहार
साहिबगंज संवादाता: गंगा समग्र के केंद्रीय संगठन मंत्री ने मिथिलेश नारायण ने कहा है कि गंगा की सफाई और पवित्रता जन सहयोग के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि यह काम अकेले सरकार के बूते नहीं हो सकता है. इसके लिए जरूरी है कि लोग गंगा के प्रति अपने अच्छे कृत्य का जिम्मा निभाएं. उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि सुबह से रात तक हम जब भी गंगा में जाते हैं उन्हें गंदा करने के लिए ही जाते हैं .कभी मूर्ति विसर्जन के लिए जाते हैं तो कभी शव जलाने के लिए.कभी शौच के लिए जाते हैं तो कभी अपने घरों का कचरा फेंकने जाते हैं . कभी गाड़ी धोने जाते हैं तो कभी मवेशी . उस पर से सरकार से हम अपेक्षा करते हैं कि वह गंगा की सफाई करें. लेकिन हम इसी तरह गंगा को गंदा करते रहें तो एक दिन सरकार भी थक -हार कर बैठ जाएगी.
आर एस एस के झारखंड प्रांत प्रचारक रह चुके और वर्तमान में गंगा समग्र के केंद्रीय संगठन सचिव मिथिलेश नारायण साहिबगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल में आयोजित ” मां गंगा के संरक्षण व संवर्धन में समाज की भूमिका “” विषयक संगोष्ठी में बोल रहे थे. इसका आयोजन गंगा समग्र के झारखंड प्रदेश इकाई ने किया था .
गंगा की पूजा देवताओं ने भी की
झारखंड में साहिबगंज की एकमात्र जिला है जहां से होकर गंगा नदी बहती है. संगोष्ठी में मिथलेश नारायण ने कहा कि आदिकाल से गंगा की महिमा रही है. देवताओं ने भी गंगा की पूजा की है . आधुनिक काल में वैज्ञानिक शोधों में गंगा जल की शुद्धता और जीवंतता साबित हुई है.
उन्होंने कहा कि गंगा हमारी मां है . धर्मशास्त्रों और भारतीय संस्कृति में इसे सर्वाधिक श्रेष्ठ का दर्जा दिया गया है .बच्चे का काम मां का शोषण करना नहीं संरक्षण करना है. गंगा घाटों की सफाई करना हमारा दायित्व है. इसकी सफाई और इसके मर्यादा का हमें ध्यान रखना है .उन्होंने लोगों को गंगा के किनारे वृक्षारोपण करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि साधु संतों ने वृक्षों को ‘मां गंगा की चुनरी ‘कहा है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के विभाग प्रचारक विगेन्द्र गंगा समग्र के के प्रांत संयोजक डा देवव्रत,रामाशंकर सिन्हा, विजय कुमार , राजकुमार , जिला बार एसोसिएशन केे अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख डॉ सुरेंद्र्र नाथ तिवारी, एथलेटिक नमिता और नगरपालिका के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव , उपाध्यक्ष रामानंद शाह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
संगोष्ठी में धन्यवाद ज्ञापन गंगा समग्र के प्रांत सह संयोजक भूदेव कुमार ने किया .