जदयू से बगावत करनेवाली चर्चित मुखिया रितु जायसवाल को तेजस्वी ने बनाया उम्मीदवार
NewsNLive Desk : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा क्षेत्र से मुखिया रितु जयसवाल को उम्मीदवार बनाया है। तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद का सिंबल दे दिया है।
रितु जायसवाल सीतामढ़ी जिले में जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष थी। कुछ पहले पहले ही उन्होंने जदयू छोड़ दी थी। उनके पति अरुण कुमार सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी हैं। रितू जायसवाल सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा जैसे सुदूर ग्रामीण इलाके के सिंहवाहिनी पंचायत में सामाजिक कार्यों के लिए लगातार जारी अभियान के चलते काफी चर्चित मुखिया रही हैं।
राजद से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद रितु जायसवाल ने कहा है कि एक छोटे से पद मुखिया पर आसीन हूं पर लोगों ने जात-पात, धर्म, पार्टी सब से ऊपर उठ कर हमेशा साथ दिया। ये सम्मान सिर्फ और सिर्फ मेरे ईमानदार सार्थक प्रयासों को ले कर लोगों ने दिया है। राजद के शीर्ष नेतृत्व ने भी हमारे आज तक के कार्यों पर विश्वास जताते हुए यह अहम फैसला लिया है।