जदयू प्रवक्ता नीरज का तेजस्वी पर हमला,कहा- जिसके पिता खुद भ्रष्टाचार सजायाफ्ता, खुद भ्रष्टाचार का आरोपी, इनका आइकॉन गांधी तो हो नहीं सकते
पटना। जदयू प्रवक्ता व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में गांधी मूर्ति के समक्ष धरना देने की घोषणा पर जोरदार हमला बोला है। नीरज कुमार ने कहा है कि “जिसके पिता लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार में सजायाफ्ता हों, खुद भ्रष्टाचार का आरोपी हो, फिर इनका आइकॉन राष्ट्रपति महात्मा गांधी तो हो नहीं सकते। इन्हें तो चाहिए जेल के सामने समागम लगाते। तो ज्यादा बेहतर होता।”
नीरज कुमार ने कहा है कि “अनशन बहाना है, अब किसानों का हक़ खाना है। गांधी मूर्ति की आड़ में, बहुत कुछ छुपाना है छुपाना है कि किसानों को मजदूर किसने बनाया, छुपाना है कि चारा किसने खाया, छुपाना है उस चेहरे को जो खुद छुप बैठा है, सलाखों के पीछे लेटा है
छुपाना है उस किरदार को, जो नकली नेता है, दागदार बेटा है।”