जदयू कार्यालय पर लगा नया बैनर, एक ओर गांधी तो दूसरी तरफ नीतीश की तस्वीर, लिखा है “सात घनघोर पाप” का संदेश
पटना। प्रदेश जदयू कार्यालय के मुख्य द्वार पर नया होर्डिंग-बैनर लगाया गया है। बैनर में एक तरफ महात्मा गांधी तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है। बैनर में महात्मा गांधी के बताये गए सामाजिक पाप का संदेश लिखा हुआ है।
बैनर में सात घनघोर पाप लिखा हुआ है – “परिश्रम के बिना धन, विवेक के बिना सुख, मानवता के बिना विज्ञान, चरित्र के बिना विज्ञान, सिद्धांत के बिना ज्ञान, नैतिकता के बिना ज्ञान, त्याग के बिना पूजा।”
मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ संदेश लिखा हुआ दो और नए होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं। एक में लिखा है- “न्याय के साथ विकास, कानून का राज” और दूसरे में लिखा है- “सेवा ही धर्म है”।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी सरकारी कार्यालयों व भवनों में महात्मा गांधी के बताये गए सामाजिक पाप को लिखवाने की घोषणा किये थे। उसके बाद सभी सरकारी कार्यालयों में इस संदेश को लिखवाया गया।
चर्चा है कि नई सरकार बनने के बाद जदयू कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग-बैनर के माध्यम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सख़्त संदेश देना चाहते हैं।