छात्रों को 3 साल की छात्रवृत्ति एक साथ मिलेगी, राज्य सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल
Bharat varta desk: बिहार के गरीब और मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लाखों छात्रों को पोस्ट मैट्रिक (प्रवेशिकोत्तर) छात्रवृत्ति योजना का लाभ अब आसानी से मिल सकेगा क्योंकि अब बिहार के छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन की ् जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने एलआईसी की मदद से अपना ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है।
आज पटना ने शिक्षा मंत्री दिया कुमार चौधरी ने इस पोर्टल www.pmsonline.bih.nic.in को छात्रों के लिए लोकार्पण किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के पोर्टल पर निर्भर रहने के कारण बिहार के लाखों छात्रों की छात्रवृत्ति तीन-चार सालों से लटकी हुई है। अब राज्य सरकार की इस पोर्टल पर वर्ष 2019 से लेकर अभी तक के लंबित छात्र एक साथ छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दे सकेंगे।