चुनावी सभा में मांझी ने कहा, लालू देते थे अपहरण उद्योग को संरक्षण
NewsNLive Desk : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज गया के टेकारी में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में अपने भाषण के दौरान लालू यादव पर राजद शासनकाल में अपहरण उद्योग को संरक्षण देने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले इंजीनियर, डॉक्टरों का अपहरण होता था, लोग मुख्यमंत्री के पास जाते तो अपहरण करने वाले को बुलाया जाता और बोल देते कि लड़का लोग भूखा है कुछ खाने के लिए दे दो।
मांझी ने कहा कि 2020 का जो चुनाव है उसे एक चुनौती के रूप में लेना है, एक ओर वो हैं जो दुर्गंध फैला कर जनता को बहकाना चाहते हैं, और दूसरी ओर अपने विकास कार्यों के बल पर हम सभी चुनाव लड़ रहे हैं। लोग नौकरी देंगे? अपहरण उद्योग चालू करेंगे जो 2005 से पहले चलता था।
मांझी ने अपने भाषण की शुरुआत मगही अंदाज में करते हुए कहा कि हमनी नीतीश जी जी के ही मुख्यमंत्री के रूप में आगे देखलअ चाहअ ही और तोहनी सबन पर भरोसा हको तोहनी जरूर नीतीश जी के मुख्यमंत्री बनैबहुँ।
गया के टेकारी विधानसभा से मांझी की पार्टी के नेता पूर्व मंत्री अनिल कुमार एनडीए प्रत्याशी हैं।