चिंताजनक: भारत में भी कोरोना के नए वेरियंट
Bharat Varta Desk: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को आयोजित कोरोना सम्बंधित प्रेस वार्ता में नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा कि यूके, साउथ अफ्रीकन और ब्राजीलियन वेरियंट देश में मिला है ये चिंता का विषय है। म्यूटेशन होना नेचुरल है ये होना ही है इससे घबराना नहीं है। नए वेरियंट में किसी भी तरह के कोरोना के नए लक्षण देखने को नही मिले हैं। हम मास्क के जरिए ही कोरोना को हरा सकते हैं।
देश के इन राज्यों में कोरोना के नए वेरियंट मिले हैं:
पंजाब 336, तेलंगाना 87, दिल्ली 65, महाराष्ट्र 56, गुजरात 39, कर्नाटक 30, राजस्थान 22, आंध्र प्रदेश 17, गोवा 5, हरियाणा 6, केरल 16, मध्य प्रदेश 11, ओडिशा 3, तमिलनाडु 14, उत्तर प्रदेश 17, उत्तराखंड 1, पश्चिम बंगाल 10।
1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन
डॉ वी के पॉल ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है
सभी लोग वैक्सीन लें। 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू होगी। ये निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि 45 साल से ऊपर के लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है। कोरोना से जो मृत्यु हुई है उनमें 88 फीसदी 45 साल से ऊपर के थे। ये निर्णय वैज्ञनिक तथ्य के आधार पर लिया गया है।