खादी मॉल में राष्ट्रपति ने चरखा काता, कपड़े खरीदे
Bharat varta desk;
तीन दिवसीय पटना दौरे के अंतिम दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपरिवार पटना के खादी मॉल पहुंचे । वहां उन्होंने चरखा काता और कपड़े खरीदे। महावीर मंदिर और गुरुद्वारे श में पूजा करने के बाद दिल्ली रवाना होने के पहले राष्ट्रपति खादी मॉल पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। यहां राष्ट्रपति ने अपने लिए कुर्ता पजामा के कपड़े खरीदे जबकि पत्नी के लिए साड़ी खरीदा। उन्होंने खादी माल का मुआयना किया। इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और उनकी पत्नी रेनू हुसैन भी मौजूद थे। दोनों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। दरअसल बिहार दौरे का कार्यक्रम तय होने के बाद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन दिल्ली में राष्ट्रपति से मिले थे और खादी मॉल आने का आग्रह किया था। राष्ट्रपति ने उनके आग्रह को मान लिया था। बाद में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में यह कार्यक्रम जुड़ा।
राष्ट्रपति को मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में उद्योग लगाने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि खादी के कायाकल्प के लिए, बुनकरों की तरक्की के लिए उनकी ओर से क्या-क्या पहल किए जा रहे हैं।