क्या कोई राजा-महाराजा आ रहा है- असम सीएम ने ट्रैफिक रुकवाने वाले कलेक्टर को फटकार लगाई , दूसरे राजनीतिज्ञों के लिए बड़ा संदेश
Bharat varta desk: पिछले दिनों राष्ट्रपति के उत्तर प्रदेश भ्रमण के दौरान ट्रैफिक रुकवाने से एक मरीज की हुई मौत के बाद काफी बवाल मचा था। अधिकारियों ने उस मरीज के घर जाकर राष्ट्रपति की ओर से परिजनों से क्षमा मांगी थी। आए दिन बड़े नेताओं को तो छोड़ दीजिए छोटे-छोटे नेताओं के सड़क पर गुजरने के दौरान ट्रैफिक बाधित होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में असम के एक मुख्यमंत्री का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को नगांव जिले के उपायुक्त को ट्रैफिक रुकवाने के लिए जमकर फटकार लगाई है। नगांव जिला और पुलिस प्रशासन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के सुरक्षा उपाय के रूप में नगांव कॉलेज के पास वाहनों की आवाजाही को रोक दिया था जिससे सीएम काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने इस मामले में डीसी को तलब किया। वीडियो में मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि डीसी को बुलाओ।
वीडियो में असम सीएम कहते हैं, “डीसी साहब ये क्या नाटक है? गाड़ियां क्यूं रुकवाई हैं। कोई राजा महाराजा आ रहा है क्या? ऐसा मत करो। लोगों को कष्ट हो रहा है। गाड़ी जाने दो।”यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है। दिखावे के लिए ही सही मगर मुख्यमंत्री ने ऐसा करके दूसरे राजनीतिज्ञों के लिए बड़ा संदेश दिया है।