कोरोना से मरने वाले 99 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाया था टीका
Bharat Varta Desk: अमेरिका के बड़े संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कहा है हाल में कोरोना वायरस से मरने वालों में से 99.2 फ़ीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लिया था। एंथनी फाउची ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि इन मौतों को टाला जा सकता था मगर लापरवाही के कारण ऐसा नहीं किया जा सका। डॉक्टर ने एनबीसी के मीट द प्रेस कार्यक्रम में कहा कि आपके पास कोरोना वायरस के रूप में एक भयंकर शत्रु है और इसके काट के रूप में एक प्रभावशाली हथियार है मगर आप इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हालांकि डॉक्टर ने यह बातें अमेरिका के संबंध में कही है मगर उन्होंने पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन की गति को तेज करने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि सत प्रतिशत लोग टीका ले और कोरोना वायरस से अपने को सुरक्षित करें।