तिरुवनंतपुरम। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से पार पाने के लिए केरल सरकार ने अब धारा 144 का सहारा लिया है। केरल सरकार ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी है, जिसके तहत राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए पांच से अधिक लोगों के जमावड़े पर बैन लगा दिया गया है। केरल सरकार ने गुरुवार रात एक आदेश जारी कर एक जगह पांच से अधिक लोगों के जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया। मुख्य सचिव विश्व मेहता द्वारा जारी देर रात एक आदेश में कहा गया कि यह आदेश सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के मकसद से जारी किया गया है और इसलिए प्रशासन को आईपीसी की धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया गया है। यह नया आदेश 3 से 31 अक्टूबर तक लागू रहेगा। आदेश में कहा गया है, ‘राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण सार्वजनिक गैदरिंग और सभाएं कोविड-19 संक्रमण के अत्यधिक प्रसार का एक बड़ा खतरा पैदा करती हैं। इसलिए एक समय में पांच से अधिक लोगों की मौजूदगी या सभा की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागू करने के लिए 1973 की आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के प्रावधानों को प्रभावित किया जाएगा’। आदेश में यह भी कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने जिलों में जमीनी स्थिति का आकलन करें और कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 के तहत संबंधित प्रावधानों और आदेशों को लागू करें। बता दें कि केरल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या दो लाख पार कर चुकी है। गुरुवार को राज्य में 8135 से अधिक नए केस सामने आए और 29 नई मौतों से यह आंकड़ा 771 हो गया है। हाल के सप्ताह में केरल में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। 11 सितंबर को यहां कोरोना के केस एक लाख पार हो गए थे। वहीं, 24 सितंबर को यह आंकड़ा डेढ़ लाख पार कर गया।
Bharat varta Desk झारखंड उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त जज डॉ एसएन पाठक को झारखंड… Read More
Bharat varta Desk न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी को पटना हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस बनाया गया… Read More
Bharat varta Desk हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, इन दिनों हो रही भीषण बारिश… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के दो दिन बाद, केंद्र सरकार ने… Read More
Bharat varta Desk सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड विधान… Read More
Bharat varta Desk आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को मधुबनी में तैनात ग्रामीण कार्य… Read More