केंद्रीय रेल यात्री संघ ने चलाया ट्रैफिक जागरूकता अभियान
एसएसपी बोली ड्राइविंग के समय करें सुरक्षा नियमों का पालन
भागलपुर संवाददाता: केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर शुक्रवार को शहर में ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया. इस मौके पर मौजूद एसएसपी नताशा गुड़िया ने लोगों से कहा कि ड्राइविंग करते वक्त सुरक्षा के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें. इससे दुर्घटना से बच सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील किया कि गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहने. इस मौके पर सड़कों पर जगह-जगह बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को रोककर रेल यात्री संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने लोगों को हेलमेट पहनाया. लोगों को नसीहत दी गई गाड़ी स्टार्ट करने के पहले हेलमेट जरूर पहने. कार चलाते वक्त सीट बेल्ट जरूर लगाएं. रेल यात्री संघ के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था की ओर से कई सालों से ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
भागलपुर जिला डेंजर जोन में: विष्णु खेतान ने बताया कि भागलपुर जिला सड़क दुर्घटना के मामले में डेंजर जोन में है. नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर आए दिन दुर्घटना में लोगों की मौत होती रहती है. इसे रोकने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. संस्था की ओर से अभी तक सैकड़ों हेलमेट बांटे गए हैं. संस्था एंबुलेंस भी चलाती है जिससे दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जाता है. ट्रेन और सड़क दोनों तरह की दुर्घटनाओं घायल हुए लोगों को रेल यात्री संघ की ओर से मौके पर अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया गया है. जागरूकता अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक और थानाध्यक्ष, एसडीआरएफ के लोग शामिल हुए.