केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने पतंजलि पर लगाया एक करोड़ का जुर्माना
साहिबगंज संवाददाता: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने पतंजलि पेय प्राइवेट लिमिटेड पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा सीपीसीबी द्वारा पेप्सीको, बिसलेरी व कोक पर भी जुर्माना लगाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2018 का पालन नहीं करने के लिए पतंजलि सहित अन्य उक्त कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है. सीपीसीबी ने कंपनी को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है. पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारीवाला ने मामले पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी देने से इनकार किया है.
आपको बता दें कि या जुर्माना प्लास्टिक कचरे के डिस्पोजल और कलेक्शन की जानकारी सरकारी बॉडी को नहीं देने के मामले में लगाया गया है. सर्वे के मुताबिक जनवरी से सितंबर 2020 के दौरान बिसलेरी का प्लास्टिक का कचरा 21500 टन रहा है, वही पेप्सी की बात करें तो 11194 टन प्लास्टिक कचरा था. कोको-कोला के पास 4417 टन प्लास्टिक कचरा था. इस वजह से बिसलेरी पर 10.75 करोड़, पेप्सीको पर 8.7 करोड़ और कोको-कोला पर 50.66 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है.