कांग्रेस भवन में भिड़े नेता, देखते रह गए रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम पिछले दरवाजे से निकले
रांची संवाददाता: झारखंड प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी आज देखने को मिली . कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव के सामने दो गुट आपस में भिड़ गए. भारी बवाल हो गया. मारपीट भी हो गई. प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता के बीच हाथ भी चल गए. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ,केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा और संजय पासवान एवम प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, राजेश गुप्ता छोटू और किशोर शाहदेव के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे पर कई गंभीर टिप्पणियां की और आरोप-प्रत्यारोप लगाए.
हंगामे का आलम इतना ज्यादा था कि विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को कांग्रेस भवन के पीछे के रास्ते से निकलना पड़ा. पूरे घटनाक्रम में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव मौजूद रहे . यह बैठक बढ़ती महंगाई और कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरने के सवाल पर रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई थी.