ऑस्ट्रेलिया में हत्यारोपी भारतीय को पकड़ने के लिए 5 करोड़ का इनाम
Bharat varta desk: ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय की गिरफ्तारी के लिए 5 करोड़ का इनाम घोषित किया गया है । उस पर हत्या का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में वर्ष 2018 में एक सी बीच पर 24 साल की ऑस्ट्रेलियाई युवती की कथित हत्या के आरोप में 38 वर्षीय राजविंदर सिंह के सर पर यह इनाम घोषित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होकर भारत भाग जाने वाला यह भारतीय चिकित्सा सहायक यानी नर्स को गिरफ्तार करवाने पर 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी करीब सवा पांच करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने किया है।