एनजीओ चलाने वाले पूर्व IAS अधिकारी हर्ष मंदर के घर और ऑफिस में ईडी का रेड
Bharat varta desk: बच्चों का एनजीओ चलाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी और मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित आवास और कार्यालयों पर ईडी ने छापा मारा है। वे दिल्ली में दो चिल्ड्रन होम चलाते हैं। उनमें पैसे की गड़बड़ी पाई गई है। जिसके बाद से ईडी ने यह कार्रवाई की है। लेकिन 16 सितंबर को छापे के 4 घंटे पहले हर्ष मंदर अपनी पत्नी के साथ जर्मनी के लिए निकल गए थे। बताया गया कि मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर बर्लिन स्थित रॉबर्ट बोश्च एकेडमी में 6 महीने की फेलोशिप प्रोग्राम के लिए गए हैं।
चिल्ड्रन होम्स में घपले की दर्ज हुई थी प्राथमिकी
दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने हर्ष मंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें कहा गया था कि दिल्ली के मेहरौली स्थित हर्ष मंदर के दो चिल्ड्रेन होम्स अमन घर (लड़कों के लिए) और खुशी रेनबो (लड़कियों के लिए) में पैसों के लेनदेन को लेकर अनियमितता पाई गई थी।