एडीजे के सिर पर रॉड से वार फिर मारी टैंपू से टक्कर,आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
रांची, भारत वार्ता संवाददाता
धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की मौत हत्या की ओर जाती दिख रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उनके सिर पर किसी भारी चीज से चोट किया गया। उसके बाद टैंपू से टक्कर मारी गई। हजारीबाग में रहने वाले एडीजे उत्तम आनंद के पिता सदानंद प्रसाद ने कहा है कि बेटे सिर पर पहले रॉड से वार किया गया, उसके बाद टैंपू से धक्का मारा गया। जिन लोगों के खिलाफ उन्होंने फैसले दिए हैं उन्होंने उनके बेटे की हत्या कराई है।
पकड़े गए टेंपो और चालक
उधर दूसरी ओर बुधवार की देर रात रांची पाथरडीह बस स्टैंड के पास के गांव से उस टेंपो को बरामद कर लिया गया जिससे कल धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान एडीजे को टक्कर मारी गई थी। ड्राइवर गोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी मिली है कि घटना के कुछ देर पहले उस टैंपू को चुराया गया था। कहने का मतलब है कि यह पूरा मामला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा लग रहा है।
आज हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
उधर झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले की रिपोर्ट के साथ धनबाद के एसएसपी को तलब किया है। आज कोर्ट में उन्हें बताना होगा कि इस मामले में अभी तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की है। मुख्य न्यायाधीश राजीव रंजन खुद इस मामले की सुनवाई करेंगे।
कल काम का बहिष्कार करेंगे झारखंड के वकील
इस घटना के विरोध में कल झारखंड राज्य के सभी न्यायालयों के वकील काम का बहिष्कार करेंगे। बार काउंसिल ऑफ झारखंड की ओर से इसका फैसला लिया गया है। यहां बता दें कि कुछ दिन पहले रांची जिले के तमाम में वकील मनोज झा की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।