एक्शन में तेजस्वी यादव, एनएमसीएच के अधीक्षक सस्पेंड
Bharat varta desk: नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल NMCH में व्याप्त भारी गड़बड़ी और कुव्यवस्था से नाराज स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने प्रभारी अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। तेजस्वी कल अस्पताल का जायजा लेने गए थे। रात में उन्होंने डेंगू मरीजों के इलाज में बरती जा रही लापरवाही को देखा और काफी नाराजगी जाहिर की। उसके पहले उन्होंने पीएमसीएच का भी निरीक्षण किया था।
इस बीच कल तेजस्वी के बड़े भाई और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बयान दिया कि जब वे स्वास्थ्य मंत्री थे तो डॉक्टरों का बुखार छुड़ा देते थे। बताया जा रहा है कि उसके बाद तेजस्वी एक्शन में आए और रात में एनएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंच गए।