
Oplus_131072
Bharat varta Desk
प्रधानमंत्री मोदी ने आज 28 दिसंबर को देशवासियों के साथ अपने ‘मन की बात’ की. आज उनके मन की बात कार्यक्रम का साल 2025 का आखिरी एपिसोड प्रसारित हुआ, जिसमें उन्होंने 2025 की उपलब्धियों और चुनौतियों के साथ-साथ नए साल 2026 की संभावनाओं, विकास और वोकल फॉर लोकल जैसे मुद्दों पर बात की.
ICMR की रिपोर्ट पर PM ने जताई चिंता
वहीं अपने मन की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साल 2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए जिन पर हर भारतीय को गर्व महसूस हुआ. देश की सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर दुनिया के बड़े मंचों तक, भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी, लेकिन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रिपोर्ट ने चिंता में डाला दिया.
रिपोर्ट में बताया गया है कि निमोनिया और UTI जैसी कई बीमारियों के खिलाफ एंटी-बायोटिक दवाएं कमजोर साबित हो रही हैं. इसका एक बड़ा कारण लोगों द्वारा बिना सोचे-समझे एंटी-बायोटिक दवाओं का सेवन करना है. एंटी-बायोटिक ऐसी दवाएं नहीं हैं, जिन्हें यूं ही ले लिया जाए. इनका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए, वरना खतरनाक साबित हो सकती हैं.
अगले महीने होगा यंग लीडर्स
डायलॉग का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले महीने की 12 तारीख को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाएगा. इसी दिन ‘Viksit Bharat Young Leaders Dialogue’ का भी आयोजन होगा और मैं भी इसमें जरूर शामिल होऊंगा। इसमें हमारे युवा इनोवेशन, फिटनेस, स्टार्टअप और एग्रीकल्चर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने आइडिया शेयर करेंगे.
दुबई में कन्नड़ सिखाने वालों की सराहना
PM मोदी में ‘मन की बात’ में दुबई में कन्नड़ भाषा सिखाने-पढ़ाने वाले परिवारों की सराहना की. उन्होंने दुबई में स्थित कन्नड़ पाठशाला का जिक्र किया, जहां बच्चों को कन्नड़ पढ़ना, लिखना और बोलना सिखाया जाता है. उन्होंने बताया कि आज इससे एक हजार से ज्यादा बच्चे जुड़े हैं .
मणिपुर के इस युवा के प्रयासों की भी तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के युवा मोइरांगथेम सेठ के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने सोलर पावर लगाने का अभियान चलाया.उन्होंने कहा कि इस अभियान की वजह से आज उनके क्षेत्र के सैकड़ों घरों में सोलर पावर पहुंच गई है. खास बात ये है कि इसका उपयोग हेल्थकेयर और आजीविका को बेहतर बनाने के लिए किया है.
फिजी में भारतीय भाषा और संस्कृति का विस्तार
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि फिजी में भारतीय भाषा और संस्कृति के प्रसार के लिए एक सराहनीय पहल हो रही है. वहां की नई पीढ़ी को तमिल भाषा से जोड़ने के लिए कई स्तरों पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले महीने फिजी के राकी-राकी इलाके में वहां के एक स्कूल में पहली बार तमिल दिवस मनाया गया.
ओडिशा की पार्वती गिरि का योगदान
PM मोदी ने मन की बात में अगले महीने आने वाले गणतंत्र दिवस की भी बात की. उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में देश के हर हिस्से के लोगों ने अपना योगदान दिया है. लेकिन, दुर्भाग्य से आजादी के अनेकों नायक-नायिकाओं को वो सम्मान नहीं मिला, जो उन्हें मिलना चाहिए था. उन्होंने इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि जी के जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “ओडिशा की पार्वती गिरि जी ने 16 साल की आयु में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में हिस्सा लिया था. आजादी के आंदोलन के बाद पार्वती गिरि जी ने अपना जीवन समाज सेवा और जनजातीय कल्याण को समर्पित कर दिया था। उन्होंने कई अनाथालयों की स्थापना की.”
Bharat varta Desk हिंदी भाषा के वैश्विक विस्तार और भारतीय संस्कृति के आत्मीय प्रसार की… Read More
Bharat varta Desk बिहार सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. 1994 बैच… Read More
Bharat varta Desk बिहार के जाने-माने सर्जन डॉक्टर मृत्युंजय कुमार को कोलकाता में सम्मानित किया… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में उड़ीसा… Read More
Bharat Varta Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज स्थित पैतृक गांव कोटवा में… Read More
पटना : अपराध अनुसंधान को वैज्ञानिक और तेज़ बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने… Read More