ऋत्विका पांडेय ने भारतीय वन सेवा की परीक्षा में किया टॉप
Bharat varta desk:
झारखंड के गढ़वा की रहने वाली ऋत्विका पांडेय ने भारतीय वन सेवा की परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया है। ऋत्विका पांडेय का चयन यूपीएससी परीक्षा 2023 के तहत भारतीय वन सेवा में हुआ है। ऋत्विका के पिता विजय पांडेय हॉर्टिकल्चर बोर्ड में डिप्टी डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। उनके दादा विक्रमा पांडे पलामू प्रमंडल शिक्षक संघ के नेता हुआ करते थे। उसका इकलौता बड़ा भाई प्रियांशु पांडेय भारतीय पुलिस सेवा में हैं और अभी शिमला में पदस्थापित है। पैतृक गांव कुंडी में उन लोगों का कभी-कभार आना-जाना होता है। पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। वह बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। उसे दूसरे प्रयास में सफलता मिली है। यह परीक्षा वर्ष 2023 में आयोजित की गई थी। इंटरव्यू 22 अप्रैल से 1 मई 2024 आयोजित किया गया था, जिसके आधार पर कुल 147 उम्मीदवारों को भारतीय वन सेवा में पदों पर नियुक्ति करने की अनुशंसा की गई है। इसमें 43 उम्मीदवार सामान्य वर्ग, 20 ईडब्ल्यूएस, 51 ओबीसी, 22 एससी, 11 एसटी वर्ग के उम्मीदवार हैं। ऋतविका पांडे ने टॉप किया है। वहीं दूसरे पायदान पर काले प्रतीक्षा नानासाहब और तीसरे नम्बर पर स्वास्तिक यदुवंशी हैं।