इंग्लैंड की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा
Bharat varta desk: ब्रिटेन में सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। वित्त और गृह मंत्री के बाद प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी इस्तीफा दे दिया है। मात्र 45 दिनों तक अपने पद पर रहने के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया है। वे इंग्लैंड के सर्वोच्च पद पर सबसे कम समय तक रहने वाली प्रधानमंत्री बन गईं हैं। इससे पहले लिज ट्रस कैबिनेट से वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग और गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपना उत्तराधिकारी चुने जाने तक वे इस पद पर बनी रहेंगी।