आज किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
पटना: आरजेडी के अध्यक्ष और चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए आज सिंगापुर रवाना होंगे. सिंगापुर में किडनी के इलाज के लिए लालू यादव जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि उनका सिंगापुर में किडनी का ट्रांसप्लांट होगा. लालू यादव का पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट के आदेश के बाद पहले से ही रिलीज हो चुका है.
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की है बेहतरीन सुविधा
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की बेहतरीन सुविधा है. जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, उसकी सफलता का औसत काफी अच्छा है. अगर जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है तो उसकी सफलता दर 98.11 फीसदी है. जबकि डेथ डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर 94.88 फीसदी है. वहीं, भारत में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेसियो देखें तो ये करीब 90 फीसदी है. जीवित व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 12-20 साल और मृत व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 8-12 साल तक जीवन अवधि बढ़ जाती है.