अररिया,बांका,जहानाबाद, समस्तीपुर में नये डीडीसी, सुमन साह कटिहार के एडीएम बने, बिहार प्रशासनिक सेवा के 24 अफसरों का हुआ ट्रांसफर
bharat varta desk:
बिहार सरकार ने 26 बिहार प्रशासनिक पदाधिकारी की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। अररिया,बांका,जहानाबाद और समस्तीपुर जिलों में नए डीडीसी भेजे गए हैं। आधा दर्जन एडीएम रैंक के अधिकारियों को बदला गया है। पशुपालन और मत्स्य विभाग के उप सचिव सुमन शाह को कटिहार जिले का अपर समाहर्ता नियुक्त किया गया है। सुमन भागलपुर के रहने वाले हैं। अधिकारियों के तबादले की सूची संलग्न है….