अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की
पटना, भारत वार्ता संवाददाता:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की 26 वीं बैठक हुई है जिसमें यहां चल रही है। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन को भी बैठक में आना था मगर वे नहीं शामिल हुए हैं। बैठक में कई छोटे-मोटे अनाजों के लिए न्यूनतम मूल्य, बुनियादी ढांचे का निर्माण, जल बंटवारा आदि जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।
बैठक शुरू होते ही नीतीश कुमार ने शाह को गुलदस्ता, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया। गृह मंत्री दोपहर करीब पौने दो बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से वह सीधे बैठक स्थल (मुख्यमंत्री सचिवालय) गये। ईसीजेड बैठक के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली लौटने से पहले शाह प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे।