
नवादा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. राज्य में जारी हिंसा के बीच अमित शाह ने रविवार को नवादा में जनसभा की. अमित शाह ने इस दौरान सासाराम की जनता से माफी मांगी क्योंकि उनकी वहां रैली नहीं हो पाई. शाह ने कहा मैं अगली बार जब बिहार आऊंगा तो सासाराम जरूर आऊंगा. शाह ने कहा, सासाराम में हिंसा के कारण वहां नहीं जा पाया.
अपनी रैली में अमित शाह ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सासाराम से क्षमा मांगना चाहता हूं, लेकिन सासाराम की जनता से कहना चाहता हूं कि जल्द ही हम आएंगे और सासाराम में महान सम्राट अशोक की स्मृति में सम्मेलन करेंगे. मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि सासाराम में जल्द शांति की स्थापाना हो. क्योंकि सरकार को कहने का कोई मतलब नहीं है. मैंने इस बारे में राज्यपाल से बात की तो ललन सिंह बुरा मान गए. उनसे कहना चाहता हूं कि मैं इस देश का गृह मंत्री हूं, बिहार भी इसी देश का हिस्सा है. आप शांति व्यवस्था नहीं संभाल पाए तो इसलिए हमें चिंता करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि आज समग्र बिहार चिंता कर रहा है. बिहारशरीफ में आग लगी है, सासाराम में आग लगी है. 2024 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत दीजिए और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाइए. इन दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम भाजपा करेगी.
अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव को जंगलराज का प्रणेता बताया. उन्होंने कहा, नीतीश बाबू सत्ता की भूख ने आपको लालू की गोदी में बैठने को मजबूर कर दिया, लेकिन हमारी कोई मजबूरी नहीं है, जन-जन के बीच जाएंगे और लोगों की समस्या सुलझाएंगे. उन्होंने कहा कि, मैंने ऐसी स्वार्थी सरकार नहीं देखी है. जो सत्ता के लालच में सिर्फ अपने बारे में सोचे.
शाह ने आगे कहा, मैं आज लालू जी को भी कहने आया हूं, आप नीतीश बाबू को जानते हो, पीएम तो वो बनने से रहे, वहां जगह खाली नहीं है. देश की जनता तीसरी बार भी पीएम मोदी को चुनेगी. न तेजस्वी सीएम बनेंगे, न नीतीश पीएम.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बिहार की सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है. भ्रष्टाचार का B, अराजकता का A और दमन का D… इन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है और इसे उखाड़कर फेंक देना है.
शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नीतीश बाबू आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं, कई लोगों को धोखा दिया हैं लेकिन जिस UPA में लालू के साथ आप गए हैं, उसने बिहार को क्या दिया?’
Bharat varta Desk 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने… Read More
Bharat varta Desk दुनियाभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। खरना के साथ… Read More
Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर… Read More
Bharat varta Desk आज चार दिवसीय छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना है. शाम के… Read More
पटना / नई दिल्ली : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर इस… Read More
Bharat varta desk एड गुरु पद्मश्री पीयूष पांडे का गुरुवार को निधन हो गया। मीडिया… Read More