अब बिना स्लॉट बुक कराए वैक्सीन ले सकेंगे 18-44 साल वाले लोग
Bharat Varta Desk :
Cowin पोर्टल वैक्सीन लेने वालों की सुविधा के लिए शुरू किया गया था. लेकिन जब से 18-44 साल की उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ तब रोज बड़ी संख्या में लोग पोर्टल पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कराने के लिए जाते हैं मगर निराश होकर लौट जाते हैं.
इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला किया है कि अब बिना किसी अपॉइंटमेंट के इस आयु वर्ग वाले किसी भी सरकारी केंद्र पर जाकर सीधे रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन ले सकते हैं. यह व्यवस्था सोमवार से शुरू करने का निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिया है. मंत्रालय ने कहा है कि 18 से 44 वर्ष वालों को अब वैक्सीन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं होगी. वे सीधे केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट करवा कर वैक्सीन ले सकेंगे. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि पूर्व की व्यवस्था में वैक्सिन के बर्बाद होने की शिकायत मिल रही थी.