अफगानिस्तान में 80 छात्राओं को जहर दे दिया
Bharat varta desk:
अफगानिस्तान में एक दुखद घटना में करीब 80 स्कूली छात्राओं कथित तौर पर जहर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरी क्षेत्र में स्थित सर-ए-पुल प्रांत में वीकेंड में ये घटनाएं हुईं. शिक्षा के प्रांतीय विभाग के निदेशक मोहम्मद रहमानी ने खुलासा किया कि संगचारक जिले में कक्षा 1 से 6 तक की छात्राओं को ज़हर दिया गया था. यहां बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी शासन स्थापित होने के बाद लड़कियों पर तरह तरह की पाबंदी लगाई गई है जिसमें कक्षा छह के बाद लड़कियों की पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है.