अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में जांच
Bharat varta desk:
अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में एक जांच शुरू होने का दावा अमेरिकी मीडिया ने किया है. रिश्वतखोरी के एक आरोप को लेकर अडानी समूह के खिलाफ ये जांच की जा रही है. मामले पर कंपनी की तरफ से भी बयान सामने आया है. पिछले साल एक अमेरिकी कंपनी ने अडानी समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे.
अमेरिकी मीडिया संस्थान ब्लूमबर्ग ने इस मामले से जुड़े कुछ अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी है. इसके मुताबिक पूरा मामला एक एनर्जी प्रोजेक्ट से जुड़ा है. मामले में जांचकर्ता इस बात का पता लगा रहे हैं कि अडानी समूह, गौतम अडानी या इससे जुड़े लोगों ने क्या भारतीय अधिकारियों को एक एनर्जी प्रोजेक्ट में मन मुताबिक काम करवाने के लिए घूस दी थी? रिपोर्ट के मुताबिक जांच में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी – एज्यूर पावर ग्लोबल – के शामिल होने की बात भी सामने आई है. न्यूयॉर्क के पूर्वी डिस्ट्रिक्ट का अटॉर्नी ऑफिस और वाशिंगटन के न्याय विभाग की फ्रॉड यूनिट मामले की जांच कर रही है.
इस मामले पर ब्रुकलिन और वाशिंगटन के न्याय विभाग के अधिकारियों ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया है. बता दें कि अमेरिका का कानून अपने अधिकारियों को विदेश में हुए भ्रष्टाचार के मामलों में जिरह और जांच करने की अनुमति देता है. बशर्ते उस मामले में अमेरिकी इंवेस्टर्स या मार्केट का पैसा लगा हो.