हरियाणा के मुख्यमंत्री का इस्तीफा
Bharat varta desk:
हरियाणा में बड़ी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने समूचे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण आज ही होगा. पहले आज 12 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसमें अर्जुन मुंडा और तरुण चुग पर्यवेक्षक तौर पर मौजूद रहेंगे. इसी बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान होगा. नए सीएम की रेस में नायब सैनी और संजय भाटिया का नाम सबसे आगे चल रहा है. दोनों गैर जाट और दोनों ही सांसद हैं. ये भी जानकारी मिली है कि मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. दूसरी तरफ ये भी खबरें हैं कि खट्टर को ही विधायक दल का नेता दोबारा चुना जा सकता है.