शुरूआती रुझान में झारखंड में इडिया और महाराष्ट्र में भाजपा को बहुमत
Bharat varta Desk
झारखंड विधानसभा चुनाव के फाइनल रिजल्ट के पहले रुझान आने शुरू हो गए हैं. झारखंड में रुझानों में एक बार इंडिया गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. रुझानों के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन 42 सीटों पर आगे चल रही है, जो कि बहुमत के आंकड़े के पास है. वहीं एनडीए को 28 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अन्य 2 सीटों पर आगे है. अब ऐसे में अगर रुझानों वाली तस्वीर आगे भी देखने को मिलती है तो झारखंड में इस बार फिर से हेमंत सोरेन की झारखंड बन जाएगी.
शुरुआती रुझान में महायुति को भारी बढ़त दिख रही है। CM एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार आगे चल रहे हैं। नागपुर साउथ-वेस्ट सीट से देवेंद्र फडणवीस पीछे हो गए हैं।
महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) है।