रेलवे कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस
Bharat varta desk: रेलवे ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर बड़ा गिफ्ट दिया है। उन्हें 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का ऐलान किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने आज प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों को बोनस भुगतान के तौर पर 7000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। इस हिसाब से 78 दिनों के बोनस के रूप में प्रति कर्मचारी 17,951 रुपये दिया जाएगा। इससे करीब रेलवे के 11 लाख 27 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।