राजद नेताओं पर शिकंजा, विधायक के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, भोला यादव संस्कृत बोर्ड अध्यक्ष से हटाए गए
Bharat varta desk:
बक्सर के चक्की में आय से अधिक सम्पति के मामले में राजद के ब्रह्मपुर विधायक शम्भूनाथ यादव के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इस दौरान सेंट्रल फोर्सेज के द्वारा विधायक के आवास को चारों तरफ से सुरक्षा घेरा में ले लिया गया है। ईडी ने विधायक शम्भूनाथ यादव के आवास समेत 13 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सबूत इकट्ठा करने में जुट गई। बताया जा रहा है कि विधायक के रिश्तेदारों एवं करीबियों के घर पर भी ईडी की छापेमारी जारी है। इस कड़ी में जिला मुख्यालय के जासो में भी जांच टीम पहुँची हुई है।
जानकारी अनुसार यह कार्रवाई अवैध बालू खनन से जुड़े मामले में की गई है। लोकसभा चुनाव के बीच लालू एवं तेजस्वी यादव के करीबियों पर लगातार केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई की जा रही है। शंभूनाथ यादव ब्रह्मपुर से आरजेडी के विधायक हैं और लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं।
उधर दूसरी ओर लालू यादव के करीबी भोला यादव को संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने मदरसा बोर्ड के बाद बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड को भी भंग कर दिया है जिसकी अधिसूचना शिक्षा विभाग में जारी कर दी है।