मोहन भागवत को प्रधानमंत्री जैसी सुरक्षा
Bharat varta desk
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। अब उन्हें जेड प्लस से भी एडवांस सुरक्षा दी जाएगी। गृह मंत्रालय की समीक्षा बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। उनकी सुरक्षा Z+ से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएसल) कर दी गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पास भी ऐसी ही सुरक्षा है। सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर भागवत की सुरक्षा बढ़ाई गई है।अब नई सिक्योरिटी के बाद CISF की टीम उस स्थान पर पहले से ही मौजूद रहेगी जहां मोहन भागवत को जाना होगा। मौजूदा समय में उनकी सुरक्षा में 58 कमांडो क्लॉक वाइज तैनात रहते हैं।