महाराष्ट्र में एनडीए को बंपर बहुमत
Bharat varta Desk
महाराष्ट्र में NDA बंपर जीत की ओर बढ़ रहा है. इसे लेकर अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को फोन करके बधाई दी है.महाराष्ट्र (288 सीटें) चुनाव के रुझानों में एनडीए को तीन चौथाई यानी बंपर बहुमत मिल गया है. एनडीए रुझानों में 219 सीटों पर और MVA गठबंधन 57 सीटों पर आगे चल रहा है.