बिहार में अपर पुलिस महानिदेशकों का तबादला
Bharat varta desk
बिहार सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इनमें अपर पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी शामिल हैं। नैयर हसनैन के केंद्रीय प्रतिनिदोजन पर जाने के बाद सुनील कुमार को विशेष आर्थिकअपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे विशेष शाखा के भी एडीजी बने रहेंगे। पारसनाथ एडीजी सीआईडी बनाए गए हैं। सुधांशु कुमार को एडीजी सिविल डिफेंस बनाया गया है। वहां से कमल किशोरको हटाकर एडीजी बजट और अपील बनाया गया है। डीआईजी किम को सीआईडी में तैनात किया गया है। इसी तरह तरह अमित जैन और रविंद्रन शकरण का भी दायित्व बदला गया है। सूची सलग्न है