प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया
Bharat varta desk:
चुनावी नतीजों के आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को 17वीं लोकसभा की आखिरी बैठक हुई जिसमें इसे भंग करने की मंजूरी दे दी गई. इसके साथ ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को अपनी इस्तीफा सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति न उन्हें नए प्रधानमंत्री के नियुक्त होने तक प्रधानमंत्री के रूप में काम करने को कहा है। 7 जून को एनडीए संसदीय दल की बैठक होने वाली है जिसमें नेता चुने जाने के बाद 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।