पुल बनाने वाली कंपनी एसपी सिंगला के ठिकानों पर ईडी का छापा
Bharat varta desk
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जानी मानी पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंगला ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।कंपनी के कई ठिकानों पर शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की गई।बिहार के पटना, हरियाणा के पंचकूला समेत अन्य शहरों में तलाशी ली जा रही है। पटना के बोरिंग रोड, गंगा प्रोजेक्ट ऑफिस में ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। इस कंपनी द्वारा बनाए गए बिहार के कई पुलों के निर्माण में गुणवत्ता का सवाल उठ चुका है। इस कंपनी का बिहार सरकार से घनिष्ठ संबंध भी काफी चर्चे में रहा है।