पुल निर्माण के लिए पीरपैंती में रेल यात्री संघ का महाधरना कल, अध्यक्ष विष्णु खेतान ने लिया तैयारी का जायजा
भागलपुर संवाददाता: तिरुपति में रेल पुल निर्माण में देरी के खिलाफ 7 फरवरी को रेल यात्री संघ पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर धरना देगा.
शनिवार को संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण का काम काफी दिनों से लटका हुआ है. इसके चलते दर्जनों गांव के लोगों को उधर से आने-जाने में परेशानी हो रही है. धरना में स्थानीय लोगों से भाग लेने की अपील की गई. विष्णु खेतान ने बताया कि भागलपुर रेल खंड के छोटे-छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विकास भी हमारी मांग है. अभी भी पीरपैंती स्टेशन पर कई सुविधाओं का अभाव है. और कई मांगे हैं जिम के बारे में मालदा मंडल के डीआरएम को अवगत कराया जा चुका है. नाना की सूचना भी पदाधिकारियों को दे दी गई है. धरना तैयारी का जायजा लेने वालों में पंडित मनोज शास्त्री जी, परमानंद गोस्वामी , मोहम्मद मिनहाज, मुजीब खान, रवि चिरानिया ,सुमित कुमार ,डॉ रकीब, शेखर शर्मा, चंदन शर्मा, रंजीत पासवान आदि शामिल थे.
6 फरवरी 2021 दिन शनिवार को दोपहर के 2:10 पर पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर महाधरना को लेकर जायजा लिया गया और स्थानीय सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की गई इसमें उपस्थित आरपीएफ, जीआरपी एवं स्टेशन अधीक्षक घनश्याम दास जी के साथ-साथ