पीएम मोदी बोले-विदेश के बजाय भारत में ही करें शादी, युवा चलाएं वेड इन इंडिया मूवमेंट
Bharat varta desk:
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदीने शुक्रवार (8 दिसंबर) को उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्धाटन किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हैं. युवाओं को ‘वेड इन इंडिया मूवमेंट’ चलाना चाहिए. यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है. कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था, तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि अपने उस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं. पीएम मोदी अक्सर ही उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों का दौरा करते रहते हैं.