पीएम मोदी बोले-अब सरकार माई- बाप नहीं बल्कि जनता की सेवक
Bharat varta desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला पहुंचे। यहां उन्होंने रिज मैदान में पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वे यहां अपने 8 वर्ष के कार्यकाल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हैं।
इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु की पीएम आवास योजना की लाभुक से बात करते हुए कहा कि आप इतनी अच्छी वक्ता हैं कि मैं यदि वहां होता तो आपको चुनाव लड़ा देता। उन्होंने कई लाभार्थियों से बातचीत की। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब सरकार माई -बाप नहीं बल्कि जनता की सेवक है। उन्होंने कहा कि उनके आठ सालों के कार्यकाल में आजादी के 100वें वर्ष के लिए मजबूत आधार तैयार हुआ है।
प्रधानमंत्री बोले कि इस बजट में केंद्र ने पर्वतमाला योजना की घोषणा की है जिससे हिमाचल प्रदेश को लाभ मिलेगा। आयुष्मान भारत के तहत जिला और ब्लॉक पर क्रिटिकल हेल्थ केयर सुविधाएं तैयार कर रहे हैं। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में काम चल रहा है। इससे गरीब मां-बाप का बेटा भी डॉक्टर बन सकेगा। हमने मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन को मातृभाषा में करने का प्रस्ताव दिया है।
प्रधानमंत्री को सुनने के लिए भारी भीड़ जमा हुई है। उन्होंने लोगों से कहा कि उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने आपको खपाना है। हिमाचल की वास्तुकला पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां की स्थानीय उत्पादों की चमक तो काशी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक पहुंच गई है। कुल्लू में बनी पोल्हे काशी में पुजारियों की मददगार बन रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में दशकों तक वोट बैंक की राजनीति हुई। इससे देश का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। हम वोट बैंक नहीं देश को बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम साथ सबका विश्वास, सबका प्रयास की भावना से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ सबको मिले। इसी सोच से हम काम कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले जब वह हिमाचल आते थे, तो कहते थे कि भारत आंख झुकाकर नहीं आंख उठाकर बात करेगा। आज भारत मजबूरी में नहीं बल्कि मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है। कोरोना काल में कई देशों को दवाइयां देने में हिमाचल के फार्मा उद्योग की बढ़ी भूमिका रही है। अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी मान रही है कि भारत में गरीबी कम हो रही है।
उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना में 70% महिलाएं है, जो आज उद्यमी बनकर लोगों को रोजगार दे रही हैं। हिमाचल प्रदेश के तो हर घर से सैनिक है। हिमाचल वीरों की भूमि है, जो अपनी गोद से वीरों को जन्म देती है। एक छात्रा ने प्रधानमंत्री को उनकी मां की पेंटिंग भेंट की।