पीएम मोदी ने हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका
Bharat varta desk:
बिहार दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीएम मोदी पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। पीएम ने यहां माथा टेका। अरदास की और लंगर भी खाया। पीएम यहां करीब 20 मिनट रुके। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी थे। यह पहला मौका है, जब कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हैं।