हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मनीष सिसौदिया को बेल
Bharat varta desk:
झाऱखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने सोमवार (13 मई, 2024) को कहा कि हम सोरेन को सिर्फलोकसभा चुनावको देखते हुए जमानत नहीं दे सकते, क्योंकि आरोप गंभीर है.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिली है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन दिन की जमानत दी है.अदालत ने परिवार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिसोदिया को जमानत दी है.