पीएम मोदी ने विपक्षी सांसदों के साथ भोजन किया
bharat varta desk:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद कैंटीन में सांसदों के साथ लंच किया. इस दौरान कई सारे दलों के कुल आठ सांसदों को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था. भाजपा सांसद हीना गावित, एस.फांगनोन कोन्याक, जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, एल मुरुगन, टीडीपी सांसद राममोहन नायडू, बसपा सांसद रितेश पांडे और बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा संसद कैंटीन में दोपहर के भोजन के लिए प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसदो को अनौपचारिक लंच की जानकारी दोपहर 2.30 बजे फोन आने के बाद मिली थी. प्रधानमंत्री मोदी ने लंच से पहले सांसदों से कहा कि, ”चलिए, आपको एक सजा देनी है.” फिर पीएम सांसदों को लेकर कैंटीन में पहुंचे जहां उनके साथ शाकाहारी भोजन और रागी के लड्डू खाए.