झारखंड सीएम के प्रधान सचिव बिनय चौबे समेत पांच आईएएस अधिकारी बदले गए
Bharat varta desk:
झारखंड में राज्य सरकार द्वारा पांच IAS अफसरों का तबादला तबादला किया गया है. CM के प्रधान सचिव के पद से विनय चौबे को हटाया गया है. विनय को पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेवारी सौंप दी गई है.
दूसरी ओर, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को अब पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है। उनसे ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर को अतिरिक्त प्रभार में दे दिया गया है।
कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी. के पास खान एवं भूतत्व विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। अब उन्हें कृषि से मुक्त कर दिया गया है और पूरी तरह से खान विभाग देखने को कहा गया है। उनकी जगह पर उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह को कृषि सचिव बनाया गया है।
कार्मिक सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मंगलवार की शाम कार्मिक विभाग ने तबादलों से संबधित अधिसूचना जारी की।