झारखंड सरकार ने की आधा बेला छुट्टी की घोषणा, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
Bharat varta desk:
झारखंड सरकार ने कल अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर राज्य में आधा बेला छुट्टी की घोषणा की है। आज सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कल यानि सोमवार को 2:30 तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी मांग की गई थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि यदि उन्हें निमंत्रण मिलते हुए अयोध्या में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि अभी तक उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है।