जस्टिस अरुण मिश्रा बने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
भारत वार्ता डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय कमेटी ने 6 महीने से खाली पद पर नई नियुक्ति कर दी. डॉ महेश कुमार मित्तल और राजीव जैन आयोग के नए सदस्य होंगे. हालांकि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिका अर्जुन ने एसटीएससी सदस्य को शामिल नहीं किए जाने पर इन नियुक्तियों के प्रति अपनी असहमति जताई है.
प्रधानमंत्री को बताया था वर्सेटाइल जिनियस
यहां बता दें कि जस्टिस मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने को लेकर चर्चा में आए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को वर्सेटाइल जीनियस और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विजनरी बताया था. सांसद और भाजपा सरकार के प्रमुख आलोचक असदुद्दीन ओवैसी ने इस नियुक्ति पर तंज कसा है.