जज ने मांगी इच्छा मृत्यु, न्यायिक अधिकारी पर लगाए थे गंभीर आरोप; SC ने लिया एक्शन
Bharat varta desk:
सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला जज द्वारा न्यायिक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगने के मामले पर एक्शन लिया है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के निर्देशों के तहत, इलाहाबाद उच्च न्यायालय को एक पत्र भेजा गया है. जिसमें संबंधित न्यायिक अधिकारी की सभी शिकायतों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी गई है. आपको बताते चलें कि महिला जज ने सीजेआई से आज सुबह 11 बजे तक अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति मांगी थी.
अपने तीन पन्नों के पत्र में महिला जज ने लिखा है कि अदालत में मेरा यौन उत्पीड़न हुआ. शिकायत करने पर और प्रताड़ित करने की धमकी दी गई. मैंने अपने साथ हुए यौन अत्याचार और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत यूपी हाईकोर्ट की Appellate Court तक की. लेकिन मुझे कहीं से इंसाफ नहीं मिला. ऐसे में मुझे अपने सर्वोच्च अभिभावन (सीजेआई) से इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जानी चाहिए.