गांडेय विधायक का इस्तीफा, हेमंत सोरेन की पत्नी के चुनाव लड़ने की चर्चा
Bharat varta desk:
गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने झारखंड विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है । इस्तीफा देने के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया गया है। लेकिन इस्तीफे के बाद झारखंड की चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।
कहा जा रहा है कि इस सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सुरेंद्र को चुनाव लड़ाया जा सकता है। एक चर्चा यह भी है कि सरफराज अहमद मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण नाराज चल रहे हैं। इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। वह पहले कांग्रेस के विधायक थे। बाद में कांग्रेस पार्टी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए।
इधर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा है कि “झारखंड के गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफ़ा दिया,इस्तीफ़ा स्वीकार हुआ । हेमंत सोरेन जी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे,झारखंड की अगली मुख्यमंत्री उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जी होंगी । नया साल सोरेन परिवार के लिए कष्टदायक”।