कल बक्सर और रोहतास में सभा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Bharat varta desk:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को बक्सर और रोहतास आएंगे। वे बक्सर के अहिरौली के पास भाजपा के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे रोहतास जिले के काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डिहरी स्थित सुअरा में भी जनसभा करेंगे। नरेंद्र मोदी काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और सासाराम लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी शिवेश राम के पक्ष में जनता से वोट मांगेंगे। तीनों जगह 1 जून को चुनाव होने वाला है।